Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को धमकाते हुए कोयला उठाव रोकने की गीदड़भभकी दी है, इससे स्पष्ट है कि उनकी मंशा केंद्र से कोई बकाया राशि वसूलने की नहीं, बल्कि कोयले के अवैध कारोबार अपना नियंत्रण बनाए रखने की है. सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि असल में, राज्य में कोयले के अवैध कारोबार का पूरा नियंत्रण हेमंत सोरेन के हाथों में है. भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है. बाबूलाल ने कहा कि जितना अधिक अवैध खनन होगा, उतना ही हेमंत जी के काले धन का साम्राज्य मजबूत होगा. इसी वजह से हेमंत कोयले के खनन, उठाव और परिवहन को वैध रूप से नहीं चलने देना चाहते. उनकी मंशा है कि कोयला कारोबार का पूरा खेल गैरकानूनी तरीके से चले, ताकि काला धन मुख्यमंत्री और भ्रष्ट अधिकारियों के बीच बंटता रहे. कल सदन में मैंने कहा था कि यह सरकार कोयला माफियाओं पर आधारित फिल्म "गैंग ऑफ़ वासेपुर" से प्रेरित है, लेकिन अब तो लगने लगा है कि "गैंग ऑफ़ वासेपुर-पार्ट 3" की स्क्रिप्ट इसी सरकार की कार्यशैली पर आधारित होगी. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-there-is-no-one-to-listen-to-the-voice-of-porters-they-are-facing-financial-problems-shared-video/">राहुल
गांधी ने कहा, रेलवे कुलियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं, वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं…वीडियो साझा किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हेमंत सोरेन की मंशा केंद्र से कोई बकाया राशि वसूलने की नहीं, बल्कि कोयले के अवैध कारोबार पर अपना नियंत्रण बनाए रखने की हैः बाबूलाल

Leave a Comment