Search

हाईकोर्ट में ED के अधिकारियों पर दर्ज केस की जांच वाली याचिका पर हेमंत सोरेन की याचिका पर हुई सुनवाई

 Ranchi :  राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ED के अधिकारियों पर दर्ज करवाये गये केस की जांच की मांग के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है, जिसके बाद अब ED के अधिकारियों को जवाब दाखिल करना है. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है.

सीएम ने एससी/एसटी थाने में ईडी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी

दरअसल 31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले झारखंड के तत्कालीन सीएम की ओर से रांची के एससी/एसटी थाने में ईडी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. जिसकी जांच फिलहाल रांची पुलिस कर रही है. रांची पुलिस ने सीआरपीसी-41ए के तहत ED के सहायक निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार और एक अन्य अधिकारी समेत ईडी अधिकारियों को नोटिस भेजा था. हालांकि झारखंड हाईकोर्ट ने नोटिस पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट से ED के सभी अधिकारियों को राहत मिली हुई है. वहीं ED के अधिकारी अदालत से यह मांग कर रहे है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवायी जाये.
Follow us on WhatsApp