Search

हेमंत vs बाबूलाल : हेमंत बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे- जनसमर्थन कैसे खरीदोगे, बाबूलाल का जवाब- खरीदना-बेचना तो सोरेन परिवार के डीएनए में

Ranchi: झारखंड में पैदा हुए सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया के मैदान में उतर गये हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को तो खरीद लोगे, लेकिन जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे. इसपर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए कहा कि खरीदना-बेचना तो सोरेन परिवार के डीएनए में रहा है. हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर ल‍िखा-  “संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? झारखंंड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है। हैं तैयार हम! जय झारखण्ड!” — Babulal Marandi (@yourBabulal) August">https://twitter.com/yourBabulal/status/1562754236701900800?ref_src=twsrc%5Etfw">August

25, 2022 इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-power-broker-prem-prakash-has-been-remanded-by-ed-for-6-days-ed-court-approves/">BIG

BREAKING : पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ED ने लिया 6 दिनों की रिमांड पर, ED कोर्ट ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp