Ranchi: विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर स्वर्णरेखा नदी में जबरन खुदाई करवाने का आरोप लगाया है. ट्विट कर उन्होंने कहा कि ‘’हेमंत सोरेन के दबंग मंत्री बन्ना गुप्ता जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से जबरन पोकलेन छिनवाकर स्वर्णरेखा नदी का पेट फाड़ रहे हैं. इस काम में जमशेदपुर के आधार दर्जन धनबाद उनकी मदद में वहां जमे हैं. यह काम निजी धन का है. सरकारी योजना का नहीं.‘’
विधानसभा समिति बैठक के लिए राँची पहुँचते ही सूचना मिली कि @HemantSorenJMMके दबंग मंत्री @BannaGupta76 जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से जबरन पोकलेन छिनवाकर स्वर्णरेखा नदी का पेट फाड़ रहे हैं.जमशेदपुर के आधा दर्जन धनवान उनकी मदद में वहाँ जमे हैं.काम निजी धन का है,सरकारी योजना का नहीं!
— Saryu Roy (@roysaryu) January 20, 2023
.@HemantSorenJMM जमशेदपुर दोमुहान पर ये पोकलेन स्वर्णरेखा नदी का पेट किसके आदेश से फाड रहे हैं?यह ग़ैरक़ानूनी काम कौन सरकारी व्यक्ति/एजेंसी करा रही है?पोकलेन पकड़कर कौन लाया हैं?स्वर्णरेखा के अतिक्रमण पर WP(PIL)1325/2011,जिसमें मैं इंटरवेनर हूं,आदेशोपरांत आज भी लंबित है. pic.twitter.com/ggskKma4rn
— Saryu Roy (@roysaryu) January 20, 2023
इससे पहले ट्विट कर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि ‘’जमशेदपुर दोमुहान पर ये पोकलेन स्वर्णरेखा नदी का पेट किसके आदेश से फाड़ रहे हैं. यह गैरकानूनी काम कौन सरकारी व्यक्ति या एजेंसी करा रही है. पोकलेन पकड़कर कौन लाया है. स्वर्णरेखा के अतिक्रमण पर WP(PIL)1325/2011 जिसमें मैं इंटरवेनर हूं,आदेशोपरांत आज भी लंबित है.‘’
इसे भी पढ़ें – BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, कोर्ट ने दी जमानत