Search

हेमलाल बोले - शराब पीकर पति घर आए तो ठोक दो, नीरा का तंज- पति को पत्नी से पिटवा रही सरकार

Ranchi: झारखंड के झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में कहा कि अगर कोई पति शराब पीकर घर आता है, तो उसे ठोक देना चाहिए. https://www.youtube.com/watch?v=pk0a73NvdjQ

महिलाएं उनसे पूछती हैं कि पति को ठोक दें या नहीं

हेमलाल मुर्मू ने कहा कि उनके क्षेत्र की महिलाएं उन्हें फोन कर पूछती हैं कि उनका पति शराब पीकर घर आया है, क्या उसे ठोक दें? वह उन्हें सुझाव देते हैं कि ठोक दो. उन्होंने कहा कि शराब से परिवार बर्बाद हो रहा है.

भाजपा विधायक नीरा यादव का तंज

सदन में विधायक हेमलाल मुर्मू के इस बात पर भाजपा विधायक नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड में शराब बेचवा कर क्यों पति को पत्नी से पिटवा रही है. इसे भी पढ़ें -सावधान!">https://lagatar.in/be-careful-income-tax-officers-can-access-your-email-and-social-media-accounts/">सावधान!

आपका ईमेल व सोशल मीडिया अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे इनकम टैक्स अधिकारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp