Saraikela : सीनी सहित खरसावां के जंगल क्षेत्र से सटे गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात चरम पर है. हाथी शाम होते ही झुंड के साथ उतर कर खेतों में लगे धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसान सहमे हुए हैं. खरसावां प्रखंड के बीटापुर पंचायत व सीनी पंचायत के गांवों में विगत कुछ दिनों से लगातार जंगली हाथी फसल को बर्बाद कर रहे हैं. शाम होते ही जहां ग्रामीण अपनी जान के डर से घरों में बंद हो जाते हैं. वहीं हाथी फसलों को बर्बाद करने में लग जाते हैं. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव ग्रामीणों ने बताया कि लगातार सुखाड़ के बाद इस वर्ष धान की अच्छी फसल हुई है, परंतु हाथियों का उत्पात अधिक है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने के लिए केरोसिन, टॉर्च लाइट, पटाखा उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं दोलुडीह के ग्रामीण रामु सरदार ने कहा कि अगर हाथियों का आतंक इस तरह जारी रहा तो किसानों की फसल नहीं बचेगी. उन्होंने वन विभाग से अविलंब हाथियों को भगाने की व्यवस्था करने की मांग की है. [wpse_comments_template]
खरसावां व सीनी में हाथियों का झुंड फसलों को कर रहा बर्बाद, ग्रामीण परेशान

Leave a Comment