Ranchi : बुजुर्ग हमारे परिवार और रिश्तों के आधार स्तंभ हैं. वे हमारे लिए धरोहर,अनुभव और संस्कारों के सूत्र हैं. जहां बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया जाता वह समाज और परिवार बिखर जाता है. उक्त बातें प्राचार्य डॉक्टर नीता पांडेय ने कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स के लिए आयोजित कार्यक्रम `विरासत- 2022 में कही. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए वरदान, खुशी और आशीर्वाद के स्त्रोत हैं. पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा से अलग बच्चों में पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण और संस्कारों के संवहन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंड पेरेंट्स के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. छात्रा शिवांगी पटेल ने परिवार और समाज में बुजुर्गों की अहमियत पर अपने विचार प्रस्तुत किए. `दादा दादी की छड़ी` शीर्षक नाटक और छात्र अनुभव कुमार द्वारा प्रस्तुत गीत `प्यारे दादाजी हैं अनमोल` ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उसके अलावे बच्चों ने उपस्थित बुजुर्गों के लिए कई मनोरंजक खेल और कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किए. विद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रमों का संयोजन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर आशा राज ने किया, जबकि मीनाक्षी शर्मा, सतीश मिश्रा, मोनिका मुंडू, प्रियंका चक्रवर्ती और मोनिका कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसे भी पढ़ें– कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-presidents-post-after-gehlot-tharoor-is-also-ready-kerala-mp-has-ordered-5-sets-of-nomination-papers/">कांग्रेस
अध्यक्ष पद : गहलोत के बाद थरूर भी तैयार, केरल MP ने नॉमिनेशन पेपर के 5 सेट मंगाये, और भी हैं कतार में! [wpse_comments_template]
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में ‘विरासत- 2022’कार्यक्रम, प्राचार्य ने कहा- बुजुर्ग हमारे लिए धरोहर

Leave a Comment