पकड़े गये पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ
गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट से करीब 35 समुद्री मील दूर भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान में इस ड्रग्स को जब्त किया. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 400 करोड़ है. एटीएस ने कहा कि पकड़े गये पाकिस्तानी नागरिकों ने पूछताछ में बताया है कि हेरोइन की सप्लाई दो पाकिस्तानी तस्करों ने की थी.जांच के लिए जाखू तट लाया गया
गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया कि राज्य एटीएस के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में तटरक्षक ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका अल हुसैनी को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा और नौका में सवार चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. ट्वीट में कहा गया कि उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. उसने बताया कि नौका को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट लाया गया. इसे भी पढ़ें – ऐश्वर्या">https://lagatar.in/aishwarya-rai-questioned-by-ed-for-more-than-5-hours/">ऐश्वर्याराय से ईडी ने साढ़े पांच घंटे तक की पूछताछ [wpse_comments_template]
Leave a Comment