इजराइली हमले के जवाब में हिजबुल्लाह ने बरसाये रॉकेट
बता दें कि इजराइल एक साथ कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है. एक तरफ गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई चल रही है. वहीं दूसरी ओर वह लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से भी अपनी लड़ाई लड़ रहा है. इजराइल ने सबसे पहले 31 जुलाई को लेबनान की राजधानी बेरूत में एयरस्ट्राइक कर हिज्बुल्लाह कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर को भी ढेर किया. वहीं इस हमले में कुछ सिरियाई नागरिक भी मारे गये थे. इसके बाद इजराइल ने दक्षिणी लेबनान स्थित शहर बजौरीह में शनिवार सुबह ड्रोन से हमला किया. इस हमले में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के एक प्रमुख ऑपरेटिव अली अब्द अली की मौत हो गयी. इसके बाद लेबनान केफर केला और डेर सिरियाने में इजरायली हवाई हमला हुआ. इस हमले में 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. जबकि कई नागरिक घायल हो गये थे. इसी हमले के जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट बरसाये हैं.गोलान हाइट्स हमले के बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह को बर्बाद करने की ठानी
दरअसल फुआद ने हाल ही में इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स के फुटबॉल ग्राउंड पर हवाई हमला किया था. इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गयी थी. जबकि करीब 30 लोग घायल हुए थे. इसी हमले के बदला इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फउद शुकर मारा गया था. इजरायल ने शुकर को गोलान हाइट्स फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा तनाव
इधर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया था. हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में भी तनाव बढ़ गया है. इजराइल हमास जंग के बाद इजराइल और ईरान के बीच भी युद्ध छिड़ सकता है. हिज्बुल्लाह ईरान समर्थित आतंकी संगठन है, उसने इजराइल पर हमला करना शुरू भी कर दिया है. ईरान ने साफ कहा है कि हानिया की हत्या का बदला लिया जायेगा. इजराइल को उसके किये की सजा जरूर मिलेगी.
[wpse_comments_template]