Search

जमशेदपुर : गुड़ाबंधा पुलिस ने पशु तस्कर को धालभूमगढ़ दुलकी से दबोचा, 8 माह से था फरार

Jamshedpur : गुड़ाबंदा पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में साढ़े 8 माह से फरार आरोपी शेख बारीक अली को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के दुलकी गांव में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर गुड़ाबंदा थाना प्रभारी प्रीनन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को घेरकर दबोच लिया. इसके बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-one-lakh-including-cash-by-breaking-the-lock-of-the-locked-house-of-tata-motors-employee-in-new-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में टाटा मोटर्स कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत एक लाख की चोरी

14 जून 2021 से ही चल रहा था फरार

गुड़ाबंदा पुलिस का कहना है कि आरोपी 6 जून 2021 से ही फरार चल रहा था. घटना के दिन पुलिस ने उसे सिंहपुरा जंगल के पास ही देखा था, लेकिन पुलिस को चकमा देखा फरार होने में सफल हो गया था. पुलिस ने मौके से बाइक को बरामद कर लिया था. बाइक का नंबर से पशु तस्कर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. उसके बाद जांच के दौरान शुक्रवार की रात पुलिस ने उसे दबोच लिया. मामले में वह नामजद आरोपी है. इसे भी पढ़ें : नशा">https://lagatar.in/khunti-police-action-against-drug-trade-destroyed-opium-cultivation-in-641-81-acres/">नशा

कारोबार के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई, 641.81 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp