Search

पटमदा : कमलपुर से 12 पीस सोलर प्लेट के साथ सात गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन

Patamda : कमलपुर थाना क्षेत्र के कांटागोडा से चोरी गयी 12 पीस सोलर प्लेट के मामले में पुलिस टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने सोलर प्लेट को भी उनके निशानदेही पर बरामद कर लिया है. कमलपुर पुलिस को यह सफलता मात्र 24 घंटे में ही मिल गयी है. इसका खुलासा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके डीएसपी सुमित कुमार ने किया. इसके अलावा टीम में एसआई नवीन राणा, एसआई मनोज कुमार गुप्ता, अगस्तुन लुगुन, हवलदार बिजेंद्र साहनी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-absconding-accused-of-snatching-4-80-lakhs-from-sitaramdera-arrested/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा से 4.80 लाख की छिनतई का फरार आरोपी गिरफ्तार

एक फरवरी को थाने तक पहुंचा था मामला

सोलर प्लेट की चोरी का मामला एक फरवरी को कमलपुर थाने तक पहुंचा था. सोलर प्लेट और सोलर पैनल जलमीनार में लगाने के लिए एक सप्ताह पहले महिला समूह के आजीविका उत्पादक महिला समूह कांटागौड़ा के अध्यक्ष आलोचना मांझी के सुपुर्द किया गया था. काम शुरू करने के लिए जब मिस्त्री 29 जनवरी को सामान लेने के लिए पहुंचे थे, तब 12 पीस सोलर प्लेट और दो बीएफडी गायब पाया था.

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखामाइंस के रहने वाले राकेश सिन्हा उर्फ सोनू, पोटका के कालिकापुर पोगरोसाई के रहने वाले धनंजय भकत, विजय भकत, गोपीनाथ गोप, मुकेश भकत, मदन भकत, भीम सरदार शामिल है. पुलिस टीम ने 12 पीस सोलर प्लेट, दो पीस कंट्रोलर, चोरी की घटना म  प्रयुक्त वाहन (जेएच  05 सीयू- 4999) को भी बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें:गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-one-person-died-after-falling-from-a-water-tank-in-sisari/">गढ़वा:

पानी टंकी पर से गिरने से एक व्यक्ति की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp