Search

दिल्ली धमाके के बाद झारखंड में हाई अलर्ट: सभी जिलों में सघन चेकिंग

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी

 
Ranchi : दिल्ली में सोमवार की शाम हुए बम धमाके के बाद पूरे झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. 


पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों के थाना प्रभारियों व ओपी प्रभारियों ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस टीमें तैनात की गईं हैं. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ उनके पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की जा रही है.


रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ी 


झारखंड में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जीआरपी व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री और उनके सामान की सघन जांच शुरू कर दी है. बस स्टैंडों पर भी यात्रियों के सामान की जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बाजार, शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. 


आम जनता से पुलिस की अपील 


झारखंड पुलिस ने आम लोगों से सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. लोगों से कहा गया है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को डायल 112 पर दें. पुलिस ने विशेष रूप से यह भी अपील की है कि अगर उन्हें कोई भी लावारिस वस्तु मिलती है, तो उसे हाथ न लगाएं और तत्काल उसकी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp