Search

दिल्ली विस्फोट के बाद पलामू में हाई अलर्ट, होटलों से लेकर हाईवे तक जांच अभियान जारी

Palamu :  दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर रांची में प्रस्तावित वीआईपी आगमन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है.

 

जिले के सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. पुलिस बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, महत्वपूर्ण इमारतों और होटलों में लगातार सघन जांच अभियान चला रही है.

वाहनों और यात्रियों की गहन जांच

पलामू के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. पुलिस टीमें हाईवे और प्रमुख सड़कों पर अचानक जांच अभियान चला रही है. संदिग्ध नंबर प्लेट, बिना पहचान के सामान और यात्रियों की विशेष रूप से जांच की जा रही है.

 

होटलों और लॉज में वेरिफिकेशन अभियान

जिले के होटलों और लॉज में ठहरने वाले लोगों की पहचान का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस ने होटल संचालकों को बिना आईडी किसी भी व्यक्ति को कमरा न देने का निर्देश दिया है.

स्थानों पर तैनात की गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स

बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. वहीं कंट्रोल रूम से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

 

एसपी ने सभी थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया

एसपी पलामू ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और किसी भी स्थिति में ढिलाई न बरतने की सलाह भी दी है.

 

जनता से अपील, संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें 

पुलिस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, सामान या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल देने को कहा है. सोशल मीडिया पर फैलने वाली अपुष्ट या भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील भी की गई है. जिला प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर जिले में हर स्तर पर तत्परता बढ़ाई गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp