Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव तय समय पर ही होगा. इस संबंध में हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने पत्र जारी कर दिया है. पत्र में रिटर्निग अधिकारी वीपी सिंह,असिस्टेंट रिटर्निग अधिकारी मृणाल रॉय और असिस्टेंट रिटर्निग अधिकारी संजीव ठाकुर के हस्ताक्षर हैं. एसोसिएशन द्वारा जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव 12 मई को होगा. इस चुनाव में 16 पदों की कमिटी के लिए अधिवक्ता मतदान करेंगे. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के इस पत्र के बाद अब काउंसिल और एसोसिएशन में तनातनी की स्थिति बन सकती है.
इसे भी पढ़ें-ममता चाहती हैं बंगाल में जारी रहे घुसपैठ, रोकने के लिए हम लागू करेंगे CAA : शाह
इससे पहले एडवोकेट एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट में एक आइए फाइल कर स्टेट बार काउंसिल द्वारा जारी किये गए पत्र को चुनौती दी थी. लेकिन गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान आइए वापस ले ली गई. बता दें कि बुधवार को स्टेट बार काउंसिल ने एक पत्र जारी कर कहा था कि अभी फाइनल वोटर लिस्ट तैयार नहीं हुआ है. इसलिए जब तक फाइनल वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन करने और पूरा करने की प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती तब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती. इस बीच एसोसिएशन ने तय समय पर चुनाव करवाने की चिट्ठी जारी कर दी है. इस पूरे प्रकरण पर स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने कहा कि काउंसिल को यह चाहता है कि चुनाव निष्पक्ष हो. इसीलिए फाइनल वोटर लिस्ट तैयार कर उसका वेरिफिकेशन कराया जाये. लेकिन बिना इस प्रक्रिया के चुनाव होता है तो काउंसिल इस मुद्दे पर बैठक कर उचित निर्णय लेगा.
इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव पर संशय, JSBC के पत्र के बाद ऑब्जर्वर ने कहा- नियम ताक पर रख कर नहीं होगा चुनाव