Ranchi: झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव अधिकारियों ने चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. 23 जनवरी को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की नयी कमिटी का चुनाव हाईकोर्ट के अधिवक्ता वोटिंग के जरिये करेंगे. कुल 16 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसे लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही लॉबिंग शुरू हो गई है. वर्तमान में ऋतू कुमार हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं और नवीन कुमार महासचिव इन दोनों के समक्ष अपनी कुर्सी बचाना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि दोनों ही पदों पर दोबारा चुनाव जीतकर आए हैं और इस बार हैट्रिक जीत की तैयारी में हैं. लेकिन हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. क्योंकि अधिवक्ताओं के ज्वलंत मुद्दे और चार वर्षों के काम काम का आकलन कर अधिवक्ता इस बार वोटिंग करेंगे. इनके खिलाफ कौन-कौन चुनावी मैदान में होगा, यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही पदों पर हैवीवेट उम्मीदवार खड़े हो सकते हैं, जिससे अध्यक्ष और महासचिव के पद पर होने वाला चुनाव बेहद दिलचस्प होगा.
इसे भी पढ़ें –लोकसभा : राजनाथ सिंह ने कहा, संविधान का अपमान करने वाले संविधान की रक्षा की बात करते हैं… कांग्रेस पर बरसे
Leave a Reply