Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को शो-कॉज का दवाब दाखिल करने का अंतिम मौक दिया है. हाइकोर्ट ने बुधवार को कहा है कि यदि जवाब दाखिल नहीं किया गया तो दोनों के खिलाफ सख्त आदेश दिया जा सकता है. इसके साथ ही हाइकोर्ट ने जेपीएससी से भी यह बताने को कहा है कि प्रार्थी को अब तक प्रमोशन क्यों नहीं दिया गया है. दरअसल हज़ारीबाग स्थित विनोबा भावे विवि के मार्खम कॉलेज हजारीबाग के प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार सिंह ने प्रमोशन नहीं दिए जाने पर याचिका दायर की है. सुनवाई के दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रार्थी के प्रमोशन से संबंधित सभी दस्तावेज जेपीएससी को भेज दिया गया है, जबकि जेपीएससी ने कहा कि अभी तक उसे दस्तावेज नहीं मिले हैं. इस मामले में कोर्ट ने विनोबा भावे के कुलपति और रजिस्ट्रार को शो-कॉज जारी कर यह बताने को कहा है कि प्रार्थी के पक्ष में प्रोन्नति देने संबंध में जेपीएससी से सहमति मिलने के बाद भी अदालत के समक्ष तथ्य छिपा कर क्यों शपथपत्र दाखिल किया गया.
इसे भी पढ़ें : होटवार जेल के तत्कालीन जेल सुपरीटेंडेंट नपे, चलेगी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग, CM ने दी मंजूरी