Search

लालू के कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी

Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल में मिल रही सुविधाओं और उनके एवं उनके समर्थकों द्वारा कथित तौर पर किये जा रहे जेल मैनुअल के उल्लंघन मामले पर झारखंड हाइ कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने राज्य सरकार और जेल आईजी से एसओपी मांगा है. इसे भी पढ़ें -क्या">https://lagatar.in/did-you-carefully-read-whatsapps-new-terms-and-privacy-policy/16242/">क्या

आपने व्हाट्सएप की नयी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ा ?

लालू को हाइकोर्ट से मिली जमानत

इस मामले में लालू को हाइकोर्ट ने जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. उनके अधिवक्ता के द्वारा जमानत में दी गयी शर्तों के मुताबिक बेल बांड भी जाम कर दिया गया है. लालू यादव के वकील देवर्षि मंडल के मुताबिक सरकार ने अदालत को बताया कि जेल मैनुअल में अमेंडमेंट किया जायेगा. कोर्ट ने 22 जनवरी तक राज्य सरकार और जेल प्रबंधन से एसओपी मांगा है. इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/us-boeing-company-misled-regulators-will-now-pay-two-and-half-billion-dollars/16249/">अमेरिका

की बोइंग कंपनी ने नियामकों को किया गुमराह, अब भरेगी 2.5 अरब डॉलर

लालू पर लगा था जेल मैनुअल का उल्लंघन का मामला

बता दें कि पिछले दिनों मीडिया में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

इस तरह की खबरें आ रही थी. कि लालू प्रसाद यादव जेल में रहते हुए भी लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे थे. और इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें लालू प्रसाद यादव द्वारा कथित तौर पर बिहार के एक विधायक को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sp-hurt-due-to-inconvenience-of-soldiers-assured-building-and-providing-resources/16228/">बोकारो

: जवानों की असुविधा को देख आहत हुए एसपी, भवन निर्माण व संसाधन उपलब्ध कराने का दिलाया भरोसा

बीजेपी ने हाइकोर्ट में दाखिल किया था पीआईएल

जिसके बाद भाजपा के एक नेता के द्वारा झारखंड हाइकोर्ट में पीआईएल भी दाखिल किया गया था. इस मामले को लेकर बढ़ते राजनीति विवाद को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को फिर से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. अब इस मामले में 22 जनवरी को सुनवाई होनी है. तब तक राज्य सरकार एवं जेल प्रबंधन को जेल मैनुअल से सम्बंधित विस्तृत एसओपी दायर करना है. इसे भी पढ़ें -झारखंडी">https://lagatar.in/initiative-to-bring-jharkhandi-paintings-to-a-global-stage-jharkhandi-artists-are-engaged-in-10-day-workshop/16232/">झारखंडी

पेंटिंग्स को वैश्विक मंच दिलाने की पहल, 10 दिवसीय कार्यशाला में जुटे हैं झारखंडी कलाकार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp