Search

हाईकोर्ट का CBI को निर्देश, डॉक्टर नियुक्ति की आंसर शीट कोर्ट में प्रस्तुत करें

Ranchi: हाईकोर्ट ने CBI को डॉक्टर नियुक्ति से संबंधित आंसर शीट की कॉपी सील कवर कर कोर्ट को देने का निर्देश दिया है. दरअसल JPSC ने वर्ष 2008 में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 16/2008 जारी किया था, इस विज्ञापन के जरिए 1070 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई थी. लेकिन प्रार्थी की नियुक्ति नहीं हो पाई थी. डॉक्टर नकुल कुमार यादव ने कॉपी दिखाने की मांग की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. प्रार्थी का दावा है कि उसे 35 से ज्यादा मार्क्स मिला है, लेकिन JPSC के मुताबिक डॉक्टर नकुल को 35 से कम मार्क्स मिले थे, जिसकी वजह से उनकी नियुक्ति नहीं की गई. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा ने बहस की. इसे भी पढ़ें -चतरा">https://lagatar.in/chatra-ankit-murder-case-the-accused-have-been-identified/">चतरा

अंकित हत्याकांड : आरोपियों की हुई पहचान, पुराने विवाद में घटना को दिया गया अंजाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp