Ranchi: मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत में जिला प्रसाशन की ओर से जवाब दाख़िल नहीं किया का सका. जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई में रांची जिले के DC को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. अब अदालत का मामले में 3 जनवरी को सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस अनुभा रावत की अदालत में हुई. प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अनुराग कश्यप ने बहस की.
इसे भी पढ़ें –हैदराबाद भगदड़ : तेलंगाना हाईकोर्ट ने तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Leave a Reply