साथियों को खोकर भी नहीं टूटा हौसला, कोरोना काल में डटे रहे झारखंड पुलिस के जवान
सामाजिक संस्था फरियाद फाउंडेशन ने दायर की थी याचिका
दरअसल एक सामाजिक संस्था फरियाद फाउंडेशन ने झारखंड में गुटखा और पान मसाला प्रतिबंधित करने को लेकर जनहिच याचिका दायर की थी. साथ ही याचिका में और गुटखा की बिक्री बंद करने की मांग को लेकर हाइकोर्ट से गुहार भी लगायी थी. राज्य सरकार की तरफ से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने अदालत के सामने सरकार का पक्ष रखा. इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई. सभी पक्षों को सुनने और राज्य सरकार की ओर से दी गयी दलीलों और जवाब से संतुष्ट होकर हाइकोर्ट ने यह याचिका निष्पादित कर दी है. इसे भी पढ़ें - 2021">https://lagatar.in/2021-can-be-a-difficult-year-for-middle-class-people/17981/">2021मिडिल क्लास लोगों के लिए मुश्किलों वाला हो सकता है साल