Search

हाईकोर्ट ने खूंटी के मसमानों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर लगाई रोक

Ranchi: ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल उनकी पैत्रिक संपति खूंटी के मसमानों में स्थित है. शंकर के दूर के सगे संबंधी फर्जी तरीके से भू माफिया से मिलके उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई हुई. शुक्रवार को दोनों पक्षों के सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक उक्त भूमि की ख़रीद बिक्री के कार्य पर रोक लगा दिया है. भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 23 एकड़ है. शंकर सारंगी की ओर से अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता ने बहस की. इसे भी पढ़ें -ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-became-a-symbol-of-patriotism-13-newborns-in-muzaffarpur-got-the-name-sindoor/">ऑपरेशन

सिंदूर बना राष्ट्रप्रेम का प्रतीक, मुजफ्फरपुर में 13 नवजातों को मिला ‘सिंदूर’ नाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp