Search

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर ने किया इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन

Ranchi: रांची के डोरंडा स्थित जैप कैंपस के इनडोर स्टेडियम में द्वितीय मीना- दिलीप मेमोरियल इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहां मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के इस व्यस्ततम समय में सेहत का भी ध्यान रखना आवश्यक है, इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल से संबद्ध रहने की आवश्यकता है. बैडमिंटन अपने आप में सम्पूर्ण शारीरिक अभ्यास है, जिसे निरंतर जारी रखने की जरूरत है. इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना से अपनी क्षमता को और मजबूत करने की सलाह दी. इस मौके पर झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार और किशोर कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक कुमार ने सभी अतिथियों, शिरकत कर रहे खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-policy-lg-gives-permission-to-ed-to-prosecute-arvind-kejriwal/">दिल्ली

शराब नीति : LG ने ईडी को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp