इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorens-weak-government-is-a-big-threat-to-jharkhand-raghuvar-das/20046/">हेमंत
सोरेन की कमजोर सरकार झारखंड के लिए बहुत बड़ा खतरा: रघुवर दास
उपायुक्त, नगर आयुक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में रहे मौजूद
शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम के सीईओ और उपायुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे. अदालत ने जिला प्रशासन से डैमों की वाटर कैपेसिटी से संबंधित जानकारी मांगी है. इसके साथ ही अदालत ने जवाब-तलब करते हुए पूछा है की रांची में कितने जलाशय हैं और उनके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण न हो इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसका विस्तृत जवाब 4 सप्ताह में दिया जाए . इस मामले में प्रार्थी की तरफ से अधिवक्ता राजीव कुमार ने और राज्य सरकार की तरफ से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक टिपण्णी करते हुए कहा की कोर्ट के कदम थोड़े सख्त लगेंगे, लेकिन शहर की भलाई के लिए ये काफी जरूरी है. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन एवं जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 4 बाद की तिथि निर्धारित की है.

Leave a Comment