Search

रांची के जलाशयों में अतिक्रमण और मेडिकल वेस्टेज फेंके जाने पर रोक लगाने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राजधानी रांची के जलाशयों की स्थिति को लेकर काफी गंभीर है. हाईकोर्ट ने शहर के जलाशयों के आसपास हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम और जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है की किसी भी परिस्थिति में रांची के बड़ा तालाब में किसी अस्पताल का मेडिकल वेस्ट ना जाए.

इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorens-weak-government-is-a-big-threat-to-jharkhand-raghuvar-das/20046/">हेमंत

सोरेन की कमजोर सरकार झारखंड के लिए बहुत बड़ा खतरा: रघुवर दास

उपायुक्त, नगर आयुक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में रहे मौजूद

शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम के सीईओ और उपायुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे. अदालत ने जिला प्रशासन से डैमों की वाटर कैपेसिटी से संबंधित जानकारी मांगी है. इसके साथ ही अदालत ने जवाब-तलब करते हुए पूछा है की रांची में कितने जलाशय हैं और उनके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण न हो इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसका विस्तृत जवाब 4 सप्ताह में दिया जाए . इस मामले में प्रार्थी की तरफ से अधिवक्ता राजीव कुमार ने और राज्य सरकार की तरफ से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक टिपण्णी करते हुए कहा की कोर्ट के कदम थोड़े सख्त लगेंगे, लेकिन शहर की भलाई के लिए ये काफी जरूरी है. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन एवं जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 4 बाद की तिथि निर्धारित की है.

इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-criminal-arrest-with-carbine-reported/20039/">रांची:

कार्बाइन के साथ अपराधी के गिरफ्तार होने की खबर, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

बता दें कि  कांके रोड निवासी राजीव कुमार सिंह के द्वारा रांची एवं इसके आसपास के जल स्रोतों को संरक्षित करने एवं इसमें हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. जनहित याचिका में कहा गया है कि कांके डैम एवं धुर्वा डैम की सैकड़ों एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों के द्वारा हड़प ली गई है. वहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काफी बुरा असर जलाशयों पर पढ़ रहा है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp