Search

हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति मामले में मांगा जवाब

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट में राज्य के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार और जेपीएससी से जवाब मांगा है.

 

जेपीएससी ने अदालत को बताया कि विश्वविद्यालयों की ओर से जो अधियाचनाएं भेजी गई हैं, वे उचित फॉर्मेट में नहीं हैं. अधियाचना कार्मिक विभाग से आयोग को आनी चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालयों ने इन्हें सीधे आयोग को भेज दिया है. फिलहाल सभी अधियाचनाएं वापस कर दी गई हैं. सरकार से आग्रह किया गया है कि अधियाचना कार्मिक विभाग के माध्यम से भेजी जाएं.

 

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर निर्धारित की है. बता दें कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था. उस दौरान कोर्ट को यह जानकारी दी गई थी कि राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके बाद विश्वविद्यालयों में शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा पर की जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp