Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शराब एवं जीएसटी घोटाला के आरोपियों का डांस करते हुए वीडियो सामने आने से जुड़ी खबरों पर संज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई में जेल आईजी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने कहा है जेल में वीडियो रिकॉर्डिंग से संबंधित डीवीआर मांगी है.
यहां बता दें कि लगातार मीडिया ने जेल में नाचते कैदियों की खबर शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और विक्की भलोटिया का जेल में नाचते वीडियो वायरल शीर्षक से सबसे पहले प्रकाशित की थी.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार का पक्ष रख रहे अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने कोर्ट को बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद जेल आईजी के निर्देश पर जेलर और जमादार को निलंबित कर दिया गया है.
कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं. अब इस मामले में अदालत अगले मंगलवार को सुनवाई करेगा, उस दिन जेल आईजी को तलब किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment