Search

नशे के कारोबार पर हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, रांची SSP को कार्रवाई के निर्देश

Ranchi: हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची एसएसपी को ड्रग्स का कारोबार करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की. कहा कि रांची के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स का कारोबार करनेवाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाये. कोर्ट ने राज्य सरकार से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी और उनपर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. मंगलवार को अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. पुलिस ड्रग माफियाओं को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही ?  शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों के आसपास ड्रग्स बेचा जा रहा है. नशे का प्रभाव युवाओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp