Search

हाईकोर्ट की टिप्पणी: रिम्स अपने बल पर चलेगा, कोई आउटसोर्सिंग नहीं होगी

Ranchi: रिम्स मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि रिम्स अपने बल पर चलेगा, कोई आउट सोर्सिंग नहीं होगी. दरअसल जन औषधि केंद्र खोलने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान रिम्स की ओर से वर्तमान में जन औषधि केंद्र चालू किए जाने की सूचना अदालत को दी गई. वहीं दवाई दोस्त की ओर से हस्तक्षेप याचिका दायर कर कहा गया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में उन्हें रिम्स परिसर से हटा दिया गया है. जिस पर रिम्स की ओर से कहा गया कि दवाई दोस्त को रिम्स परिसर में जगह एक साल के लिए दी गई थी. लेकिन उनकी ओर से अवधि विस्तार के लिए कोई आवेदन दिया गया है. जिसके बाद रिम्स ने उन्हें परिसर खाली करने को कहा है. इसे भी पढ़ें - टोलो">https://lagatar.in/tolo-nunjs-journalist-said-news-of-murder-is-false-i-was-brutally-beaten-up-by-terrorists/141939/">टोलो

न्यूज के पत्रकार ने कहा – हत्या की खबर झूठी, मुझे आतंकियों ने बेरहमी से पीटा

वीसी के जरिए हुई सुनवाई

इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश और रिम्स की ओर से अधिवक्ता आकाशदीप ने अदालत ने पक्ष रखा. इसे भी पढ़ें –राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-corona-cases-in-the-country-are-worrying-government-of-india-busy-selling-property/141969/">राहुल

गांधी ने कहा- देश में कोरोना के मामले चिंताजनक, भारत सरकार संपत्ति बेचने में व्यस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp