धमकी के बाद अधिवक्ता परेशान, मांगी सुरक्षा
फोन कॉल पर धमकी मिलने के बाद से महिला अधिवक्ता परेशान हैं. तलत परवीन ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से वे अन्य मुकदमों की पैरवी भी बेहतर ढंग से नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि इस घटना के बाद वो काफी डरी हुई हैं. इसलिए उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाये. अधिवक्ता तलत परवीन ने उक्त बातों की लिखित जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को भी दी है. इसे भी पढ़ें-अनुदान">https://lagatar.in/the-distance-conditions-of-madrasas-have-been-relaxed-for-grant-recognition-of-madrasas-operated-on-lease-land-continues/">अनुदानके लिए मदरसों के दूरी संबंधी शर्तों को किया गया शिथिल, लीज भूमि पर संचालित मदरसों की मान्यता जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment