Search

हाईकोर्ट की महिला वकील को केस हारना पड़ा महंगा, मिल रही धमकी

Ranchi: एक केस की पैरवी करना झारखंड हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अधिवक्ता तलत परवीन द्वारा उनके मुवक्किल की जमानत की पैरवी करने और विपक्षी की जमानत रद्द नहीं कराने से नाराज क्लाइंट उन्हें और उनके अधिवक्ता पति सैयद शीश आलम को उठा लेने की धमकी दी है. अधिवक्ता तलत परवीन ने इस पूरे मामले की लिखित जानकारी डोरंडा थाना प्रभारी को दी है. महिला अधिवक्ता द्वारा डोरंडा थाना में दिये गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि 13 दिसंबर को इटकी थाना से जुड़े एक केस में अपने मुवकिल की ओर से पैरवी करने और जमानत रद्द नहीं करवा पाने के बाद उन्हें 7667110032 नंबर पर फोन कर पहले गाली गलौज की गई. उसके बाद दोबारा मोबाइल नंबर 6203318440 से फोन कर वकालत छुड़वाने की धमकी दी गई है.

धमकी के बाद अधिवक्ता परेशान, मांगी सुरक्षा

फोन कॉल पर धमकी मिलने के बाद से महिला अधिवक्ता परेशान हैं. तलत परवीन ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से वे अन्य मुकदमों की पैरवी भी बेहतर ढंग से नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि इस घटना के बाद वो काफी डरी हुई हैं. इसलिए उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाये. अधिवक्ता तलत परवीन ने उक्त बातों की लिखित जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को भी दी है. इसे भी पढ़ें-अनुदान">https://lagatar.in/the-distance-conditions-of-madrasas-have-been-relaxed-for-grant-recognition-of-madrasas-operated-on-lease-land-continues/">अनुदान

के लिए मदरसों के दूरी संबंधी शर्तों को किया गया शिथिल, लीज भूमि पर संचालित मदरसों की मान्यता जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp