आज प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोड शो किया. उनके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो भी हुआ. समाचार लिखे जाने तक शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह का रोड शो जारी था. बता दें कि ममता और अमित शाह दोनों के रोड शों में भीड़ उमड़ी.<
/p>West Bengal Chief Minister and TMC leader Mamata Banerjee leads a `padyatra` in Bhagabeda of Nandigram. pic.twitter.com/Eu8AjGPJ0v
">https://t.co/Eu8AjGPJ0v">pic.twitter.com/Eu8AjGPJ0v
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1376786038727659523?ref_src=twsrc%5Etfw">March
30, 2021
इसे भी पढ़ें : मधुपुर">https://lagatar.in/madhupur-by-election-bjp-candidate-ganga-narayan-singh-nominated-where-will-definitely-win/43470/">मधुपुर#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/3itmPwCaEK">pic.twitter.com/3itmPwCaEK
| Union Home Minister & BJP leader Amit Shah holds a roadshow in Nandigram, the Assembly constituency where BJP leader Suvendu Adhikari is contesting against CM & TMC chief Mamata Banerjee.#WestBengalPolls">https://twitter.com/hashtag/WestBengalPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WestBengalPolls
pic.twitter.com/3itmPwCaEK
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1376799017091297281?ref_src=twsrc%5Etfw">March
30, 2021
उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- जीतेंगे जरूर
ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाल दिया है
जान लें कि वोटिंग से होने से पहले ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाल दिया है. बीते कई दिनों से वो यहीं पर हैं. और आज मंगलवार को पदयात्रा निकाली. ममता बनर्जी ने लगातार यहां रैलियां कर अधिकारी परिवार को निशाने पर लिया है. आज भी ममता बनर्जी व्हील चेयर पर सवार होकर पदयात्रा की अगुवाई करती हुईं दिखीं. बंगाल के नंदीग्राम में आज चुनावी महासंग्राम है, जिसका असर भी दिख रहा है. खबर है कि ममता बनर्जी के रोड शो का काफिला जब अमित शाह के रोड शो की जगह के पास से गुजरा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाये.नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोट डाले जाने हैं
गौरतलब है कि नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया था कि वो ममता बनर्जी को पचास हजार से अधिक वोटों से हरायेंगे. पिछले दिनों अमित शाह ने कहा था कि बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है और उसकी नींव नंदीग्राम से रखी जायेगी. https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/https://lagatar.in/a-mob-of-sikhs-descended-from-nanded-gurdwara-attacked-the-policemen-with-swords-10-policemen-injured/43436/
Leave a Comment