Search

नंदीग्राम में हाई प्रोफाईल मुकाबला : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ममता बनर्जी और अमित शाह का रोड शो

Kolkata : पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन  बीजेपी और टीएमसी ने  अपनी ताकत दिखाई. बता दें कि इस चरण (एक अप्रैल) में सबसे बड़ी जंग नंदीग्राम में होने जा रही है. जहां पर मुकाबला हाई प्रोफाईल है. यहां सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. आज प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोड शो किया. उनके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो भी हुआ. समाचार लिखे जाने तक शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह का रोड शो जारी था. बता दें कि  ममता और अमित शाह दोनों के रोड शों में भीड़ उमड़ी. इसे भी पढ़ें : मधुपुर">https://lagatar.in/madhupur-by-election-bjp-candidate-ganga-narayan-singh-nominated-where-will-definitely-win/43470/">मधुपुर

उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- जीतेंगे जरूर

ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाल दिया है

 जान लें कि वोटिंग से होने से पहले ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाल दिया है. बीते कई दिनों से वो यहीं पर हैं.  और आज मंगलवार को  पदयात्रा निकाली. ममता बनर्जी ने लगातार यहां रैलियां कर अधिकारी परिवार को निशाने पर लिया है. आज  भी ममता बनर्जी व्हील चेयर पर सवार होकर पदयात्रा की अगुवाई करती हुईं दिखीं. बंगाल के नंदीग्राम में आज चुनावी महासंग्राम है, जिसका असर भी दिख रहा है. खबर है कि ममता बनर्जी के रोड शो का काफिला जब अमित शाह के रोड शो की जगह के पास से गुजरा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाये.

नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोट डाले जाने हैं

गौरतलब है कि नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया था कि वो ममता बनर्जी को पचास हजार से अधिक वोटों से हरायेंगे. पिछले दिनों अमित शाह ने कहा था कि बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है और उसकी नींव नंदीग्राम से रखी जायेगी. https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/

https://lagatar.in/a-mob-of-sikhs-descended-from-nanded-gurdwara-attacked-the-policemen-with-swords-10-policemen-injured/43436/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp