Search

झारखंड में 14 न्यायिक पदाधिकारियों का उच्च योग्यता भत्ता मंजूर

 Ranchi :  राज्य सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट की अनुशंसा के आधार पर 14 न्यायिक पदाधिकारियों को उच्च योग्यता भत्ता देने की मंजूरी दे दी है. इन न्यायिक पदाधिकारियों ने न्यायिक विविध, एलएलएम और पीएचडी जैसी उच्च योग्यताएं हासिल की हैं. उच्च योग्यता भत्ता भूतलक्षी प्रभाव से अलग-अलग वर्ष और तिथि के अनुसार देय होगा. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया. न्यायिक पदाधिकारियों के नाम: रोजलीना बाड़ा, ऋषि कुमार, ऋचेश कुमार, शिल्पा मुर्मू, तन्वी, हर्षिता तिवारी, एजलिना जॉन, दिग्विजय नाथ शुक्ला, राजकुमार पांडेय, किशोर कुमार, प्रणव कुमार, आलोक सिंह, राहुल कुमार और अदनाम अकीब इनमें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जनप्रतिनिधियों">https://lagatar.in/sanjay-seth-is-angry-at-the-neglect-of-public-representatives-wrote-a-letter-to-cm/">जनप्रतिनिधियों

की उपेक्षा पर संजय सेठ नाराज, सीएम को लिखा पत्र
Follow us on WhatsApp