कुसंस्कृति और असहिष्णुता का परिचायक है कांग्रेस : दिनेशानंद गोस्वामी वहीं कुछ वक्त के लिए मेडिकल चौक भी जाम कर दिया था. एक बार फिर मंगलवार सुबह से ही रिम्स परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लेकिन नतीजा सिफर रही. [caption id="attachment_93796" align="aligncenter" width="547"]
alt="" width="547" height="305" /> टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग लिमिटेड के HR अभय तिवारी[/caption]
टी एंड एम कंपनी की अपनी दलील
टीएंडएम सर्विसेज कंसलटिंग लिमिटेड के एचआर अभय तिवारी ने कहा कि 4 मई को एनएचएम के आदेश पर हमारी कंपनी ने मैन पावर की बहाली का जिम्मा लिया था. 11 मई तक कंपनी ने 858 लोगों को नियुक्त कर दिया था. रिम्स और कंपनी के बीच हुए करार में जिक्र किया गया था, कि बहाल किए गए कर्मचारियों के पैसे की भुगतान टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग लिमिटेड कंपनी नहीं करेगी. अभय तिवारी ने कहा कि, हमारी कंपनी एनएचएम से रिक्रूटमेंट के लिए इंपैनल्ड है. उन्होंने कहा कि यदि रिम्स प्रबंधन हमें पैसे का भुगतान करती है, तभी हम कर्मचारियों के पैसे का भुगतान कर पाएंगे. [caption id="attachment_93799" align="aligncenter" width="563"]alt="" width="563" height="261" /> रिम्स का पक्ष रखते जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा[/caption]
रिम्स प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
वहीं इस मामले को लेकर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि पैसे के भुगतान की जिम्मेवारी टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग लिमिटेड का है. किन शर्तों पर कर्मचारियों को रखा गया यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि अब आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारी पशोपेश की स्थिति में है. इसे भी पढ़ें-TPC">https://lagatar.in/tpc-area-commander-kishan-ganjhu-arrested-insas-rifle-and-cartridges-recovered/93752/">TPCएरिया कमांडर किशन गंझू गिरफ्तार, इंसास राइफल और कारतूस बरामद
हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच सिफर रहा नतीजा
इधर सुबह से ही रिम्स परिसर में कर्मचारियों की गहमागहमी थी. काम से हटाए गए 396 कर्मचारी निदेशक कार्यालय के समक्ष कोविड वार्ड के पास जुट गए. वहां टी एंड एम सर्विसेज लिमिटेड के एचआर अभय तिवारी से उनकी वार्ता हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा.हटाये गए कर्मचारियों में रोष
वहीं काम से हटाए गए कर्मचारी नित्यानंद का कहना है कि हम लोगों को कोरोना काल के दौरान ड्यूटी पर रखा गया. लेकिन 11 मई के बाद काम पर रखे गए लोगों को हटाया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि ऐसे लोग काम नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि हंगामे के बीच भी वेतन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं अनीता ने कहा कि दूसरी जगह काम छोड़ कर बहुत ही उम्मीद से रिम्स में काम करने आए थे. अब हटाया जा रहा है. पैसा कब मिलेगा कुछ पता नहीं. [caption id="attachment_93802" align="aligncenter" width="534"]alt="" width="534" height="291" /> हंगामे के आसार को देखते हुए तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों[/caption]
इधर हंगामे के आसार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की थी तैनाती
इधर हंगामे के आसार को देखते हुए रिम्स परिसर में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी. रैप, आईआरबी, रिम्स के सुरक्षकर्मी और स्थानीय थाने के जवान तैनात थे. इसे भी पढ़ें-स्मार्ट">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-has-done-management-in-smart-city-government-should-conduct-investigation-nishikant/93718/">स्मार्टसिटी में विष्णु अग्रवाल ने किया है मैनेजमेंट, जांच कराए सरकार- निशिकांत [caption id="attachment_93810" align="aligncenter" width="535"]
alt="" width="535" height="401" /> टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग लिमिटेड का प्रतिनिधि बताने वाले सैफ अहमद को हिरासत में ले कर जाती बरियातु थाने की पुलिस[/caption]

Leave a Comment