Medininagar: हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलमरवा घाटी के पास हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डाल्टनगंज-रमकंडा मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे चैनपुर बीडीओ नीतीश भाष्कर और सीओ चन्द्रशेखर कुणाल ने मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब पांच घंटे बाद सड़क से जाम हटवाया. मृत दंपति की पहचान गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय महावीर साव और उनकी पत्नी 55 वर्षीय कौशल्या देवी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी इलाज कराने रांची आए थे. रांची से शुक्रवार की सुबह पांच बजे मोपेड से रमकंडा लौट रहे थे.
इसी दौरान तेलमरवा घाटी के पास तेज गति हाइवा ने उन्हें रौंद दिया. घटना में मोपेड के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत शवों को देखकर इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपति घर में अकेले रहते थे. उनके परिवार के अन्य सदस्य बेटा-बहू सभी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहते हैं. जिन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. लोगों ने कहा कि इस रोड पर आये दिन हाइवा के तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिससे अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. हाइवा परिचालन पर रोक लगाना जरुरी है. पुलिस की मनमानी के खिलाफ भी बीडीओ-सीओ से शिकायत की गयी.
इसे भी पढ़ें - 50-50">https://lagatar.in/hemant-can-come-out-of-jail-after-giving-two-bail-bonds-of-rs-50-thousand-each-order-copy-uploaded/">50-50हजार के दो बेल बॉण्ड देने के बाद जेल से बाहर आ सकते हैं हेमंत, ऑर्डर कॉपी अपलोड [wpse_comments_template]
Leave a Comment