Rourkela : हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 सीज़न की शानदार शुरुआत हुईं. उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को पेनल्टी शूटआउट में 2-2 (4-2) से हराया. राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले से पहले दर्शकों ने लाइट शो का लुत्फ उठाया.
पेनल्टी शूटआउट में दिल्ली एसजी पाइपर्स 4- 2 से जीता
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने मैच पर अधिकतर समय तक दबाव बनाए रखा और कई मौके बनाए. गोनासिका ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी और मैच में वापसी की. दिल्ली एसजी पाइपर्स ने पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली, लेकिन गोनासिका ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में बराबरी हासिल कर ली.
मैच नियमित समय में 2-2 से बराबरी पर रहा. दिल्ली एसजी पाइपर्स की ओर से टॉमस डोमिन ने (5, 39) दो गोल दागे. वहीं गोनासिका की ओर से स्ट्रुआन वॉकर (26) ओर विक्टर चार्लेट (35) ने गोल किए.
मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जो काफी रोमांचक रहा. जिसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स 4- 2 से मुकाबले को जीत. दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कई शानदार बचाव किए.
आज के मुकाबले
- हैदराबाद तूफान बनाम श्राची ररह बंगाल टाइगर्स : शाम 6:00 बजे
- सूरमा हॉकी क्लब बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स : रात 8:15 बजे