Search

हिमाचल प्रदेश :  दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, चार की मौत

LagatarDesk :  हिमाचल प्रदेश के मंडी  जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कार खाई में गिरने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी. यह घटना जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के पास हुई. हादसे में मारे गये सभी स्थानीय निवासी थे. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सभी कार सवार की मौके पर ही हो गयी मौत

घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को बाहर निकाला. हालांकि सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. कार हादसे में मारे गये लोगों की पहचान बुद्धी सिंह (34), हेमराज (37) , कुशाल सिंह (37) और यादव (33)  के रूप में हुई है.

सुबह से ही सड़क हादसों का दौर जारी

बता दें कि पहाड़ी इलाके में हर दिन सड़क हादसा होता रहता है. हिमाचल प्रदेश में बुधवार की सुबह से ही सड़क हादसों का दौर जारी है. इससे पहले भी यहां एक कार के खाई में गिर गयी थी. जिसके कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी. जबकि एक महिला और दो लड़के बुरी तरह से घायल हो गये थे. जिसमें महिला और एक युवक की हालत नाजुक हालत थी. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp