Search

लातेहार: हिमांशु गुप्ता बने यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष

Latehar: यूथ कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में जीत के बाद बरवाडीह के हिमांशु गुप्ता उर्फ रिक्की को लातेहार जिला का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया. चुनाव में जीत हासिल करने पर कु. बरुआ को जिला अध्यक्ष बनाया गया. दोनों युवाओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. वाइस प्रेसिडेंट बनने पर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. वे युवाओं के हितों की आवाज बुलंद करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-hold-a-review-meeting-at-4-30-pm-today-regarding-the-situation-of-corona-in-the-country/">पीएम

मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे         

आठ वर्षों से युवा राजनीति में सक्रिय हैं हिमांशु

बता दें कि हिमांशु गुप्ता पलामू प्रमण्डल सोशल मीडिया के जोनल कोर्डिनेटर हैं. विगत आठ वर्षों से युवा राजनीति में सक्रिय भूमिका में है. छात्र संगठन एनएसयूआई में भी कई दायित्वों को निभा चुके हैं. हिमांशु ने पिछले विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वाइस प्रेसिडेंट बनाये जाने पर ऋषिकेश सिंह, मणिकांत सिंह, पंचम सिंह, त्रिदेव सिंह, राहुल गुप्ता, प्रिंस प्रसाद, शुभम दुबे, मन्नी सोनी एवं अमन गुप्ता सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्‍ट राइफल और पी90 सबमशीन गन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp