साहित्य अकादमी की नजर में गंगा में बहते शवों पर लिखी गयी कविता अराजक, संपादकीय में साहित्यिक नक्सल करार दिया
गरीबी और भूमि अतिक्रमण जैसी सामाजिक बुराइयों की जड़ में जनसंख्या विस्फोट
हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा, जनसंख्या नियंत्रण, गरीबी हटाने और भूमि अतिक्रमण हटाकर जमीन पर दबाव कम करने पर चर्चा की. इस क्रम में कहा कि हम जनसंख्या विस्फोट को कंट्रोल करने के लिए अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ काम करना चाहते हैं. समझाया कि गरीबी और भूमि अतिक्रमण जैसी सामाजिक बुराइयों की जड़ में जनसंख्या विस्फोट है. अपील की कि अगर प्रवासी मुस्लिम तर्कसंगत जनसंख्या नीति अपनायें तो हम कई सामाजिक समस्याओं का हल निकाल सकते हैं. इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/congress-protests-across-the-country-today-against-the-prices-of-petrol-and-diesel/86509/">पेट्रोल-डीजलकी कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को साइकिलें भेजीं
असम सरकार सभी गरीब लोगों की संरक्षक है
सीएम ने कहा कि असम सरकार सभी गरीब लोगों की संरक्षक है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे से निपटने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय का सहयोग जरूरी है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि गरीबी, निरक्षरता मुख्य वजह है और यह उचित परिवार नियोजन की कमी के कारण है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-11-june-jac-10th-12th-exam-canceled-one-death-due-to-thanka-two-jawans-found-intoxicated-suspended-75-kg-opium-recovered/86451/">सुबहकी न्यूज डायरी |11 जून | जैक 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द | ठनका से एक की मौत| नशे में मिले दो जवान निलंबित | 75Kg अफीम बरामद | सुशांत के पिता की अर्जी खारिज | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |
Leave a Comment