Search

‘चैंपियन का टशन’ में Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Lagatardesk : हिना खान को हाल ही में सोनी टीवी ने ‘चैंपियन का टशन’ में बतौर गेस्ट इनवाइट किया. जहां एक्ट्रेस ने उस रात को याद किया जब उन्हें स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला. उन्होंने कहा जिस रात मुझे पता चला, मेरा पार्टनर उस समय घर आया जब मैं डिनर कर रही थी.जब मैंने खाना खत्म किया, तो उन्होंने मुझे बताया कि रिजल्ट पॉजिटिव थे. मुझे बहुत गहरा सदमा पहुंचा.10 मिनट तक मैं चुप रही.
https://www.instagram.com/reel/DEmJe9RIIsQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DEmJe9RIIsQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

">

एक्ट्रेस ने शेयर की

उन्होंने आगे कहा कि रिपोस्ट आने के ठीक पहले, मैंने अपने भाई को कहा था कि आज मुझे पता नहीं क्यो मीठा खाने का मन कर रहा है. जिसके बाद भाई ने फालूदा ऑर्डर कर दिया. जब डिलीवरी के लिए घंटी बजी, तो ऐसा लगा कि घर में मीठा आया है. वह फालूदा मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया. निराशा के बजाय, मैंने पॉजिटिव रहने का फैसला किया. हमने साथ में फालूदा खाया, और फिर हम सो गए. मैं जब सर्जरी के लिए गई तब मुझे डॉक्टर ने कहा था कि8 घंटे ये सर्जरी चलेगी.लेकिन सर्जरी 15 घंटे चली. उन्होंने कहा कि जब वे मुझे ओटी से बाहर ले गए, तो हर कोई गेट पर खड़ा था. मैंने उन्हें देखकर मुस्कुराया, उनका हाथ थामा और उस मुस्कान ने सब कुछ बदल दिया.

कैंसर में भी जारी रखा काम

हिना ने बताया मैंने मेरे कीमोथेरेपी में भी शूटिंग की, मैंने ट्रेवल किया. मैंने हर दिन मेरा वर्क आउट किया. मैंने अपनी डबिंग पूरी की. इस दौरान मैंने रैंप वॉक भी किया और आज भी इस शो में आने से पहले मैं अपना रेडिएशन का सेशन लेकर आई हूं. हिना खान की ये बातें सुनकर मंच पर मौजूद सभी ने उनके लिए तालियां बजाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp