Lohardaga : हिंडाल्को के माइंसकर्मी की हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के कुर्राग-सेरेंगदाग पथ में बंजारी गांव के समीप हुई है. अज्ञात अपराधियों ने माइंसकर्मी की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान स्वर्गीय चारो असुर के पुत्र रामजीत असुर के रूप में हुई है. मृतक रामजीत असुर तुईमू पंचायत के मुखिया लखन असुर का साढू था. जबकि रामजीत की पत्नी रानी गीता कुर्राग आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका है.
घटनास्थल सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र है
जानकारी के मुताबिक मृतक सेरेंगदाग माइंस के कांटा घर में काम करता था. घटनास्थल सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जिसकी वजह से पुलिस को शव की बरामदगी को लेकर काफी सोच-समझकर कदम उठाना पड़ा है. रामजीत असुर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने लाठी एवं पत्थर से मारकर की है. यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. परिजनों को मामले की जानकारी शनिवार को हुई. जिसके बाद मामले की सूचना सेरेंगदाग थाना पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में स्थानीयता, 1932 का खतियान और नियोजन नीति : इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
[wpse_comments_template]