Search

हिंडाल्को मुरी: मजदूर यूनियन, आमसभा और धरना-प्रदर्शन, क्या है मामला !

Ranchi/Silli : मुरी स्थित हिंडाल्को के कर्मचारियों के यूनियन पर कब्जे को लेकर विवाद शुरु हो गया है. 25 जून को मजदूर संगठन की आमसभा के दौरान कर्मचारियों को रोका गया. इसे लेकर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. 

 

जानकारी के मुताबिक मुरी स्थित हिंडाल्को में काम करने वाले मजदूरों का दो संगठन है. मुरी अल्यूमिनियम फैक्टरी वर्कर्स और असंगठित मजदूर संघ. दोनों संगठन हिन्द मजदूर सभा (HMS) के अंदर काम करता है. मुरी एल्युमीनियम फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन, रजिस्ट्रेशन नंबर 263 है, जो वर्ष 2018 में रद्द हो चुका है. लेकिन हिंडाल्को प्रबंधन इस यूनियन को मान्यता देता है. 

 

दरअसल, मुरी एल्युमीनियम फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन HMS से एफिलिएटेड है. यूनियन के कामकाज से दुःखी होकर लगभग 250 सदस्यों ने सदस्यता वापस ले ली और अलग यूनियन बनाने की तैयारी करने लगे थे. इस मामले को लेकर कुछ मजदूर HMS के पास पहुंचे. HMS ने दोनों गुट को साथ मिलकर काम करने को कहा. इसके बाद सदस्यता वापस लेने वाले मजदूरों ने पुनः सदस्यता हेतु आवेदन दिया. लेकिन यूनियन द्वारा इसमें से 89 लोगो को सदस्यता नहीं दी गई.

 

यूनियन द्वारा 89 लोगों को सदस्यता से वंचित करने की वजह से विक्षुब्ध गुट के लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया. तब प्रबंधन और कुछ दबंग लोगों द्वारा मजदूरों को 25 जून को हो रहे आमसभा में शामिल होने से रोकने लगे. जिसके विरोध में ममजूरों ने प्रदर्शन किया औह हिंडाल्को गेट के सामने धरना पर बैठ गये.

 

मजदूरों की अनुपस्थिति में ही 25 जून को यूनियन का आमसभा कर लिया गया और पदाधिकारियों का चुनाव भी कर लिया गया. विक्षुब्ध मजदूरों को इस बात का भी डर है कि आमसभा से एक दिन पहले मीठा पैकेट का कूपन देने के बहाने हस्ताक्षर करवाया गया था, कहां ऐसा ना हो कि उस हस्ताक्षर का इस्तेमाल सहमति के रूप में किया जाये. 

 

मजदूरों की मुख्य मांग

  • मूरी एल्युमीनियम फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन का झारखंड सरकार में निबंधन है या नहीं है, सुनिश्चित हो लिया जाये. अगर नहीं है तो निबंधन करवाया जाए.
  • वर्तमान में कार्यरत यूनियन में बाकी बचे 90 लोगों को शामिल किया जाये.
  • प्रशासन की उपस्थिति में आमसभा कर चुनाव करवाया जाए.
  • 25 जून 2025 के आमसभा में लिये गये निर्णयों को रद्द किया जाये.
Follow us on WhatsApp