LagatarDesk : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का शेयर बाजार पर मामूली असर पड़ रहा है. आज दूसरे दिन भी शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 134.27 अंकों की गिरावट के साथ 79,514.65 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी भी 38.65 अंक फिसलकर 24,308.35 के लेवल पर ओपन हुआ. हालांकि बाजार खुलने के थोड़ी देर के बाद सेंसेक्स 108.37 अंक टूटकर 79540.34 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. वहीं निफ्टी भी 34.45 अंक फिसलकर 24312.56 पर कारोबार कर रहा है.
दो शेयरों को छोड़कर अडानी के सभी शेयरों में तेजी
अडानी के शेयरों की बात करें तो अडानी ग्रीन के शेयर 1.36 फीसदी चढ़ा है. इसके शेयर की कीमत 1,822.80 रुपये हो गयी है. इसी तरह अडानी पावर के शेयरों में 0.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसके शेयर की कीमत 696.60 हो गयी है. अडानी पोर्ट्स में 0.12 (1503.25 रुपये), अडानी विल्मर लि. में 0.79 (372 रुपये), एसीसी लि. में 0.98 (2336.20 रुपये), अडानी टोटल गैस लिमिटेड में 1.62 (847.80 रुपये) और न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड में 0.86 (204.48 रुपये) फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं अडानी के दो शेयरों में गिरावट आयी है. अडानी एंटरप्राइजेज लि. में 0.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसी कीमत घटकर 3138.45 रुपये हो गयी है. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के शेयर 0.071 फीसदी फिसले हैं. इसके शेयर की कीमत 635 रुपये हो गयी है.
हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी कर अडानी और सेबी चीफ के संबंधों को लेकर किये कई सवाल खड़े
गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने शनिवार की रात एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के जरिये रिसर्च फर्म ने अडानी के साथ सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के संबंधों को लेकर कई सवाल खड़े किये थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद से आशंका जतायी गयी थी कि शेयर बाजार पर इसका बुरा असर पड़ेगा. लेकिन आज दूसरे दिन भी इसका असर बाजार पर होता दिखायी नहीं दिया.