खुद पर संदेह था, पर अपने डर और असुरक्षाओं को किया पार
संस्थापक ने कहा कि मैं यह खुशी के साथ लिख रहा हूं. यह मेरे जीवन का सपना था. उन्होंने अपने शुरूआती दिनों की कठिनाइयों के बारे में बात की, जैसे कि पैसे की कमी और व्यक्तिगत समस्याएं फिर भी, उन्होंने आगे बढ़ने का निश्चय किया. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में उन्हें खुद पर संदेह था, लेकिन उन्होंने अपने डर और असुरक्षाओं को पार किया.11 प्रतिभाशाली लोगों की टीम ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी
एंडरसन ने ने अपनी टीम की तारीफ की, जिसमें 11 प्रतिभाशाली लोग शामिल हैं. कहा कि सभी स्मार्ट और मेहनती हैं. टीम ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करने वाली टीम के जरिये लगभग 100 व्यक्तियों पर आरोप लगाये गये हैं, जिसमें कई अरबपति भी शामिल हैं.अगले छह महीने एक सेल्फ-रिक्वेस्ट पर करेंगे काम
अंत में हिंडनबर्ग के संस्थापक ने कहा कि यह सफर बहुत गहरा और विशेष रहा है. उन्होंने हिंडनबर्ग को अपने जीवन का एक अध्याय बताया. साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करने के लिए एक नई योजना बनाने की बात की है. कहा कि अगले छह महीने वो एक सेल्फ-रिक्वेस्ट पर काम करेंगे, ताकि उससे कुछ सीखकर वो दूसरों के साथ साझा कर सकें.हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने दुनिया में मचाया था तहलका
बता दें कि हिंडनबर्ग वही कंपनी है, जिसकी एक रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. कंपनी की रिसर्च रिपोर्ट ने गौतम अडानी ग्रुप को तो मोटा नुकसान कराया ही था. शेयर बाजारों और बिटकॉइन जैसे मार्केट में निवेश करने वालों को भी भारी चपत लगायी थी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) :">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN
google news :">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment