Search

Jadugora : हिंदी सभी भारतीयों को एकजुट करने में करती है मदद : सुमन सरकार

यूसिल की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

Jadugora :  यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) की तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयकर विभाग, चेन्नई की पूर्व निदेशक (राजभाषा) व  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरूपति की हिंदी सलाहकार सी. विजयालक्ष्मी मौदूद रहीं. अपर अधीक्षक (मिल) विपिन कुमार शर्मा ने डीएई की प्लेटिनम जुबली पर परमाणु ऊर्जा विभाग के परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमन सरकार, डीजीएम (मिल)/एचओडी ने कहा कि "हिंदी सभी भारतीयों को एकजुट करने में मदद करती है.. साथ ही उन्होंने हिंदी की महता से भी अवगत कराया. सी. मथिवानन, डीजीएम (पी/एस) ने इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन के लिए बधाई दी.

इसके पूर्व डीजीएम (लेखा) बी. श्रीकांत ने विजया लक्ष्मी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं सुमन सरकार ने सी. विजयलक्ष्मी को शॉल और डीएई स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि का परिचय संजय चटर्जी, मुख्य प्रबंधक (ई/पी/ए) और गोपीनाथ दास ने पढ़ा. धन्यवाद ज्ञापन हिमांशु तिवारी ने किया. वहीं कार्यशाला में कुल 140 यूसिल कर्मचारियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम की सफल बनाने में एम. एस. राव, विजय कुमार, गौतम के., अमजद अली, राधिका, वामसी कृष्णा, शैलजा, दस्तगिरी, राजू, जे. डी. कन्नन, वासुदेव रेड्डी, तारकेश्वर राव, एन.वी.राजेश, टीसीएस रेड्डी, किशोर, रामबाबू बी., पी. श्रीहर्ष, एल. राजेश, गणेश एस. एस., हरिनाथ रेड्डी, एस. के. शर्मा, पेद्दा रेड्डी, एन.बाशा, किरण, कार्यक्रम के दौरान एस. एस. गुप्ता ने अहम योगदान दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-14-23.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-995432" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-14-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp