Ranchi : गोस्सनर कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाया
गया. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत गौरव ने कहा कि वर्ल्ड
इकनॉमिक फोरम के पवार इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दस शक्तिशाली भाषाओं में हिंदी शामिल
है. हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर आशा रानी केरकेट्टा ने कहा कि हिंदी स्वाभिमान की भाषा
है. डॉक्टर
हाराधन कोईरी ने कहा कि हिंदी समुद्र की भांति
है. जो सभी भाषा की शब्द - संपदा को अपने में ओढ़ लेती
है. डॉ वर्षा शालिनी कुल्लू ने कहा है कि हिन्दी साहित्यिक रचना के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय भाषा
है. इस भाषा में लिखी गई कई रचनाएं वैश्विक जगत में लोकप्रिय
है. हिंदी भाषा में रामचरितमानस, कामायनी, गोदान शामिल
है. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
मौके पर विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया
गया. विद्यार्थियों को चार समूह में बांटा
गया. जिसमें कामायनी, अनामिका, पल्लव और
सेंड ग्रुप
था. सभी समूहों से हिंदी साहित्य के इतिहास से प्रश्न पूछे
गए. मौके पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ
ईवा मार्ग्रेट हांसदा, प्रो. सचिन तोपनो, प्रो
रामईश्वर कुमार, डॉ प्रदीप गुप्ता, प्रो. द्रुपद चौधरी, डॉ अब्दुल बासित, डॉ विनोद राम, डॉ प्रशांत गौरव सहित
सैकड़़ों हिंदी प्रेमी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –तीन">https://lagatar.in/three-day-jharkhand-state-closed-championship-begins/">तीन
दिवसीय झारखंड स्टेट क्लोज्ड चैंपियनशिप की शुरूआत [wpse_comments_template]
Leave a Comment