https://www.instagram.com/p/DJloLCetyMT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन की एक तस्वीर साझा की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है. मास्टर की नई आवाज़ और स्टूडेंट की भी. अजय देवगन और युग देवगन अब जैकी चैन और बेन वैंग की आने वाली एपिक फिल्म `द कराटे किड लीजेंड्स` को हिंदी में अपनी आवाज़ देंगे. फिल्म का हिंदी ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा उनका पहला वॉइसओवर है : इस फिल्म के हिंदी संस्करण में में अजय देवगन मिस्टर हान की आवाज बनेंगे जबकि उनके बेटे युग देवगन को ली फॉन्ग की आवाज के रूप में सुना जा सकेगा. ये फिल्म इसी महीने रिलीज हो रही है .और इसके हिंदी ट्रेलर लॉन्च पर युग देवगन अपने पापा अजय के साथ पहली बार बुधवार को यहां मुंबई में मीडिया के रूबरू होंगे द कराटे किड लीजेंड्स` साल 2010 में आई फिल्म द कराटे किड का एक नया एडेप्शन है. इस फिल्म का निर्देशन जोनाथन एंटविसल ने किया है, जबकि इसके निर्माता विल स्मिथ और कारेन रोसेनफेल्ट हैं. फिल्म का वितरण सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मोशन पिक्चर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है. अब अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन की आवाज़ में इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर का इंतज़ार दर्शकों के लिए और भी रोमांचक हो गया है. कराटे किड लीजेंड्स` कुंग फू की कहानी : न्यू यॉर्क शहर में सेट, `कराटे किड: लीजेंड्स` कुंग फू की कहानी है जो एक लोकल कराटे चैंपियन के साथ एक मुकाबले में शामिल होता है. अपने गुरु हान जैकी चैन और महान डैनियल लारूसो राल्फ मैकचियो के मार्गदर्शन में, ली एक शानदार जर्नी पर निकलता है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

जैकी चैन की 'द कराटे किड लीजेंड्स' का हिंदी वर्जन, बेटे युग संग आवाज देंगे अजय देवगन

Lagata desk : सुपरस्टार जैकी चैन की नई फिल्म ‘द कराटे किड लीजेंड्स’ रिलीज को तैयार है. जो 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म भारत में भी बड़े स्तर पर रिलीज की जाएगी और दर्शकों के लिए इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. तो वहीं इस फिल्म से एक्टर अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन भी जुड़ गए हैं. वो इस फिल्म में अपनी आवाज़ देंगे उनके जुड़ने से फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों में उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.