Search

ओवैसी के काफिले पर हमला करने वालों के सपोर्ट में हिंदू सेना, कहा, कानूनी मदद दी जायेगी

Lucknow : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले आरोपियों के समर्थन में हिंदू सेना उतर गयी है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि  दोनों आरोपियों सचिन और शुभम को कानूनी मदद दी जायेगी. विष्णु गुप्ता ने इस हमले को चेतावनी करार दिया है. इसे भी पढ़ें : योगी">https://lagatar.in/yogi-filled-the-form-from-gorakhpur-amit-shah-said-there-is-no-possibility-of-akhilesh-babu-we-will-win-300-seats/">योगी

ने गोरखपुर से भरा पर्चा, अमित शाह ने कहा, अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, हम 300 सीटें जीतेंगे

ओवैसी हिंदुओं के खिलाफ आग उगलना बंद करो

विष्णु गुप्ता ने लिखा, ओवैसी की गाड़ी पर हमला कर चेतावनी देने वाले हिंदूवादी सचिन और शुभम को हिंदू सेना कानूनी सहायता देगी व सम्मानित करेगी. यह हमला नहीं चेतावनी है, ओवैसी हिंदुओं के खिलाफ आग उगलना बंद करो. पूछताछ में सचिन और शुभम ने पुलिस को बताया है कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों  ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों से बेहद नाराज थे. फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी के भाषण सुनते थे और उनसे नफरत करते थे. इसे भी पढ़ें :  असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-got-z-category-security-pictures-of-attackers-youths-went-viral-with-bjp-leaders/">असदुद्दीन

ओवैसी को मिली जेड कैट‍गरी की सुरक्षा, हमलावर युवकों की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल

ओवैसी को जेड कैटेगरी सुरक्षा में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के अनुसार  धर्म विशेष पर दिये गये सांसद ओवैसी के बयान पर दोनों हमलावर आहत थे. राम जन्मभूमि पर ओवैसी के बयानों से भी दोनों नाराज थे. इसी बीच खबर आयी है कि असदुद्दीन ओवैसी को  केंद्र सरकार ने जेड कैटेगरी सुरक्षा प्रदान कर दी है.  ओवैसी को जेड कैटेगरी सुरक्षा में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे. वे हर दिन 24 घंटे उनके साथ रहेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp