Ramgarh: रामगढ़ जिला से भागी हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के ने केरल में जाकर शादी कर ली. रामगढ़ के चितरपुर का रहने वाले प्रेमी मोहम्मद गालिब और प्रेमिका आशा वर्मा ने भागकर केरल में शरण ली और फिर शादी कर ली. प्रेमी युगल बीते नौ फरवरी को अलपुझा के कायमकुलम पहुंचा था. उन्होंने सबसे पहले 11 फरवरी को एक स्थानीय मस्जिद में इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार, शादी की. फिर 16 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में विवाह किया. लड़की के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया है कि यह `लव जिहाद` का मामला है. शादी करने वाले युवक और युवती का स्कूल के दिनों से अफेयर चल रहा था और दोनों पड़ोसी भी हैं. इसे लेकर रामगढ़ में सड़क जाम किया गया था और बाजार बंद तक बुलाया गया था. यही नहीं युवती के परिवार ने दोनों का पीछा किया. परिवार झारखंड पुलिस के साथ केरल आया था, लेकिन युवती वापस जाने के लिए तैयार नहीं हुई. इस पर केरल की कायमकुलम पुलिस ने कहा कि जोड़ा वयस्क है और अपनी मर्जी से रह सकता है तो फिर रिश्तेदार पुलिस सहित झारखंड लौट गए.
इसे भी पढे़ं - अमन">https://lagatar.in/raja-ansari-was-expelled-from-aman-sahu-gang/">अमन
साहू गैंग से निकाला गया राजा अंसारी, छोटे व ईमानदार कारोबारियों से करता था जबरन वसूली लव जिहाद के आरोप लगे और विरोध प्रदर्शन होने लगा
प्रेमी मोहम्मद गालिब यूएई में नौकरी करता था. जब वो रामगढ़ के चितरपुर स्थित अपने घर लौटकर आया तो उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका आशा की शादी कहीं और तय हो गई है. इस बीच इस प्रेमी जोड़े ने घरवालों की मर्जी के बिना शादी करनी चाही तो लव जिहाद के आरोप लगे और विरोध प्रदर्शन होने लगा. युवक ने अपने साथ काम करने वाले दोस्तों से सलाह ली तो उन्होंने केरल जाकर शादी करने को कहा. इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को लेकर केरल भाग गया. उधर लड़की के परिजनों ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़ें -ट्रंप-जेलेंस्की">https://lagatar.in/heated-debate-between-trump-and-zelensky-russia-expressed-happiness-said-zelensky-got-a-strong-slap/">ट्रंप-जेलेंस्की
के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
Leave a Comment