Search

बांग्लादेश में दीपूचंद्र दास की हत्या के विरोध में कोलकाता में हिंदू हुंकार पदयात्रा निकाली गयी, लाठीचार्ज

Kolkata :  बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और दीपूचंद्र दास की बर्बर हत्या के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया.

 


प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर-पोस्टर थे. वे नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. इधर पश्चिम बंगाल से भी विरोध प्रदर्शन की खबर आयी है. कोलकाता में आज बंगीय हिंदू जागरण के तत्वावधान में दीपूचंद्र दास की हत्या के विरोध में हिंदू हुंकार पदयात्रा निकाली गयी. 

 


विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी इसमें शामिल हुए. पदयात्रा में शामिल भगवा झंडा थामे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

 


खबर है कि सियालदह से बेक बागान स्थित बांग्लादेश उप-उच्चायोग कार्यालय जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया. पदयात्रा में शामिल हिंदू संगठनों के लोग इतने आक्रोशित थे कि बैरिकेड तोड़कर वे आगे बढ़ गये. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लोगों को पीटा.

 


दरअसल जब पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका, तो वे पुलिस से भिड़ गये. बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिये.

 


इसके बाद पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाने के लिये लाठीचार्ज किया. 12 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. झड़प में कई प्रदर्शनकारियों सहित पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp