Search

हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गंधर्व गिरफ्तार

Dumka: हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गंधर्व को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर रात को ही प्रकाश गंधर्व को गिरफ्तार कर लिया गया. नगर थाना की पुलिस ने जामा थाना के सहयोग से प्रकाश की गिरफ्तारी उसके पैतृक निवास जामा थाना क्षेत्र के बीचोरा गांव से की है. गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद प्रकाश गंधर्व को जेल भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने इसकी पुष्टि की है. नगर थाना से कोर्ट ले जाने के दौरान प्रकाश ने मीडिया को बताया कि झूठे केस में साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है.  बता दें दुर्गा पूजा के समय विजयदशमी के दिन पशु व्यवसायी के साथ मारपीट और छिनतई का उनपर आरोप था. झामुमो दुमका के मीडिया प्रभारी रह चुके हैं प्रकाश  अक्टूबर 2021 में विजयादशमी के दिन हिन्दू क्रांति सेना पर पशु व्यवसायी के साथ डीसी चौक पर मारपीट करने का आरोप था. दरअसल, दुमका में साप्ताहिक पशु हाट लगता है. विजयादशमी के दिन पशु व्यवसायी हाट से पशु खरीदकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान डीसी चौक पर उनके साथ मारपीट हुई थी. हिन्दू क्रांति सेना के सदस्यों ने लगभग आधा दर्जन पशु व्यवसायियों  को पशु के साथ नगर थाना के हवाले कर दिया था. पशु व्यवसायियों ने हिन्दू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गंधर्व सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी प्राथमिकी के आधार पर प्रकाश की गिरफ्तारी हुई. प्रकाश गंधर्व पूर्व में झामुमो दुमका के मीडिया प्रभारी थे, लुइस मरांडी के मंत्री बनने के बाद वे भाजपा में चले गए थे. वर्तमान में वह हिंदू क्रांति सेना नामक किसी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष है. यह भी पढें : पत्थर">https://lagatar.in/dumka-brutal-murder-of-a-girl-by-jumping-from-a-stone/">पत्थर

से कूच कर युवती की नृशंस हत्या     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp