Ranchi: असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि हिंदू समाज एक होता है तो बाबर और औरंगजेब को छोड़ता नहीं है. ये इरफान अंसारी और आलमगीर आलम क्या है. हिंदू अगर नहीं बंटे तो दुनिया में हिंदुओं को हराने की हिम्मत किसी में नहीं है. हिमंता सोमवार को मांडू में एनडीए उम्मीदवार तिवारी महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हिंदू एक होते हैं तो बाबरी मस्जिद टूटता है और राम मंदिर बनता है.
इसे भी पढ़ें –रांची में 20 नवंबर को होगा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इस ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद
झारखंड के हालात ठीक नहीं है
हिमंता ने कहा कि अभी झारखंड के हालात ठीक नहीं है. पूरे संथाल को घुसपैठिया खा चुका है. एनडीए की सरकार बनने के बाद चुन चुन कर घुसपैठियों को निकाला होगा. ये चुनाव रोटी-बेटी और माटी को बचाने का चुनाव है. ये चुनाव समाज और संस्कृति को बचाने का चुनाव है. इसलिए चुनाव में एक रहने की जरूरत है. घुसपैठिए एक जगह पर वोट देकर वोट जिहाद करते हैं. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.
हिमंता ने और क्या कहा
• 3 लाख भर्ती बिना खर्जी और बिना पर्ची के होगी
• सीजीएल की परीक्षा दोबारा होगी.
• जेपीएससी के चेयरमैन नियुक्त होंगे.
• बीजेपी, आजसू, जेडीयू मिलकर एक नया झारखंड बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें –हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : भाजपा
Leave a Reply