alt="" width="300" height="225" /> इसे">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">इसे
भी पढ़ें : सरायकेला : पुलिस प्रशांत व शीला की मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी कर्बला, मदरसा और इमामबाड़ा के नाम पर जमीन कब्जा किया जा रहा है. मंदिर बनाई जाती है तो उसपर रोक लगा दी जाती है. वही पिछले दिनों भारत पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के जीतने की खुशी में और भारत की हार की खुशी में कुछ देश विरोधी जाति के लोग आजाद नगर, धातकीडीह में बम पटाखे छोड़े उस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए, पर सरकार ने नहीं किया. आज संपूर्ण हिंदू समाज जाग चुका है. जिला प्रशासन अविलंब इस मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ न्याय करे अन्यथा हजारों राम भक्त आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दीपक वर्मा ने किया. महाधरना को चंदन चौबे, जनार्दन पांडे, प्रसनजीत मिश्रा, शशि मिश्रा, उषा सिंह, कल्याणी शरण, राजपति देवी, पप्पू सिंह, गिरधारी सिंह, राकेश चंद्रवंशी, अंकित शुक्ला, चिंटू सिंह आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment